GK in Hindi - सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स - GK Quiz

img

World happiness report 2023 विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2023

प्रत्येक 20 मार्च को विश्व खुशहाली दिवस (वर्ल्ड हैप्पीनेस डे) के रूप में मनाया जाता है  | 20 मार्च 2023 को विश्व खुशहाली रिपोर्ट जारी की गई जिसमें 137 देशों की सूची में भारत 125वे स्थान पर है l गौरतलब है कि विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2022 में भारत का स्थान 136वा था l इसके सबसे अंतिम पायदान पर अफगानिस्तान है l

यह रिपोर्ट यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा जारी की जाती है l जिसके आधार जीडीपी पर कैपिटा, सोशल सपोर्ट, जीवन प्रत्याशा, आजादी, भ्रष्टाचार और उदारता जैसे तथ्यों का विशेष ध्यान रखा जाता है l

विश्व खुशहाली रिपोर्ट वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2023 के सबसे खुशहाल देश-

RANK  COUNTRY

AVG. LIFE VALUE

  ( 0.0 - 10 )

1  Finland  7.804
2  Denmark  7.586
3  Iceland  7.530
4  Isreal  7.473
5  Netherlands  7.403
6  Sweden  7.395
7  Norway  7.315
8  Switzerland  7.240
9  Luxembourg  7.228
10  New Zealand  7.123
125  India  4.640 

 

Dailytalent Learning के Hindi GK & Hindi Current Affairs Section में आपका स्वागत हैं. हिंदी सामान्य ज्ञान तथा हिंदी करेंट अफेयर्स को समर्पित वेबसाइट है. यह वेबसाइट प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS, Banking, Rajasthan RPSC, MPPSC, UPSC, BPSC, JPSC, RRB, UPSC इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है.

Dailytalent Learning के Hindi GK & Hindi Current Affairs Section में आपका स्वागत हैं. हिंदी सामान्य ज्ञान तथा हिंदी करेंट अफेयर्स को समर्पित वेबसाइट है. यह वेबसाइट प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS, Banking, Rajasthan RPSC, MPPSC, UPSC, BPSC, JPSC, RRB, UPSC इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है.

gamezop